हाथरसः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोगों को सेहतमंद रखने की मुहिम फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की है. इस मूवमेंट का मुख्य लक्ष्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है. इसी को लेकर हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को एलसीडी लगाकर प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम दिखाया गया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि स्पोर्ट्स का सीधा नाता फिटनेस से है.
देश के नागरिक स्वस्थ होंगे तो देश का विकास होगा
बागला कॉलेज के प्रिंसिपल मेजरआर के दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक प्रोग्राम लांच किया है फिट इंडिया जो भारत के नागरिकों को फिट रखने के लिए है. उनका प्रयास है कि यदि हमारा नागरिक स्वस्थ होगा तो देश विकसित होगा और हम इस दुनिया के सिरमौर बनेंगे. प्रिंसिपल ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस मुहिम के बाद अब हमारा दायित्व है कि हमारे स्कूल, कॉलेजों के बच्चे फिजिकली एक्टिव हों, स्वस्थ रहें अपना और देश का नाम रोशन करें.