उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: लर्निंग आउटकम की हुई पहली परीक्षा, करीब 55 लाख बच्चे हुए शामिल

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित स्कूलों में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों में पढ़ाई की गुणवत्ता जांचने के लिए लर्निंग आउटकम की पहली परीक्षा हुई. परीक्षा में प्रदेश भर के 55 लाख के करीब बच्चे शामिल हुए.

पहली लर्निंग आउटकम परीक्षा हुई सम्पन्न

By

Published : Nov 9, 2019, 4:38 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 9:47 AM IST

हाथरस: प्रदेश में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित स्कूलों में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों में पढ़ाई की गुणवत्ता जांचने के लिए लर्निंग आउटकम की पहली परीक्षा हुई. परीक्षा में प्रदेश भर के 54,49,186 बच्चे शामिल हुए. परीक्षा प्रदेश के 1,58,914 स्कूलों में हुई, जिसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चे शामिल हुए.

पहली लर्निंग आउटकम परीक्षा हुई सम्पन्न.

जिले के सभी बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई परीक्षा 12:30 बजे तक चली. परीक्षा में निगरानी के लिए 7 जोनल, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 21 सचल दल तैनात किए गए थे. परीक्षा कुछ अलग तरीके से होने के कारण बच्चों में उत्सुकता और खुशी भी दिखाई दी.

यह भी पढ़ें: अयोध्याः सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, राज्य सरकार चौकस

इस परीक्षा से बच्चों को एक्स्ट्रा नॉलेज मिलेगी और जानकारी होगी कि किस तरह से पेपरों को हल किया जाता है. साथ ही बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का भी पता चलेगा.
-हेमेंद्र भारद्वाज, शिक्षक

इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों की योग्यता परखी जाएगी और साथ ही स्कूलों की ग्रेडिंग भी होगी.
-वीना कुमारी, शिक्षिका

परीक्षा देकर अच्छा लग रहा है. पेपर आसान था.
-मनु, परीक्षार्थी

Last Updated : Nov 10, 2019, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details