हाथरस: प्रदेश में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित स्कूलों में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों में पढ़ाई की गुणवत्ता जांचने के लिए लर्निंग आउटकम की पहली परीक्षा हुई. परीक्षा में प्रदेश भर के 54,49,186 बच्चे शामिल हुए. परीक्षा प्रदेश के 1,58,914 स्कूलों में हुई, जिसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चे शामिल हुए.
जिले के सभी बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई परीक्षा 12:30 बजे तक चली. परीक्षा में निगरानी के लिए 7 जोनल, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 21 सचल दल तैनात किए गए थे. परीक्षा कुछ अलग तरीके से होने के कारण बच्चों में उत्सुकता और खुशी भी दिखाई दी.