उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

हाथरस में रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही चलती रोडवेज बस में आग लग गई. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई.

Etv Bharat
रोडवेज बस में आग

By

Published : Nov 7, 2022, 10:50 AM IST

हाथरस: जिले मेंसिकंदराराऊ के जीटी रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक चलती रोडवेज बस में सोमवार दिन निकलते ही आग लग गई. बस एटा डिपो की थी. जोकि, दिल्ली से एटा जा रही थी. बस में आग लगने पर सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई.

सोमवार को तड़के एटा डिपो की एक बस दिल्ली से मोहम्मदाबाद के लिए निकली थी. सवारियों से भरी यह बस जब हाथरस के कस्बा सिकंदराराऊ की रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची तो अचानक से इसमें आग लग गई. आग लगने पर चालक ने बस को रोक लिया. आग से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. यात्रियों ने बस के रुकने पर उससे कूदकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी.

बस में आग लगने की यात्री ने दी जानकारी.

इसे भी पढे़-मथुरा के वृंदावन में होटल में लगी आग, 2 कर्मचारियों की मौत


एक यात्री इकराम ने बताया कि यह बस एटा डिपो की है. बस दिल्ली से एटा होते हुए मोहम्मदाबाद जा रही थी. उसे भी मोहम्मदाबाद जाना था. लेकिन, अचानक बस में आग लग गई. आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़े-गोमती नगर के 1090 चौराहे पर कार में लगी आग, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details