उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: शार्ट सर्किट से रुई की फैक्ट्री में लगी आग

जिले में एक रुई की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी देते अग्निशमन अधिकारी राजकुमार.

By

Published : May 26, 2019, 5:44 AM IST

हाथरस: कोतवाली इलाके के राधा गोविंद दाल मिल व रुई की फैक्ट्री में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ी ने ने आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

जानकारी देते अग्निशमन अधिकारी राजकुमार.

क्या है पूरा मामला

  • शहर के नाई का नगला में कैलाश चंद और विपिन कुमार की श्री राधा गोविंद नाम से दाल मिल व रुई की फैक्ट्री है, जिसमें शनिवार की शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
  • जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया.
  • मौके पर मौजूद लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

'श्री राधा गोविंद नाम से दाल मिल है जिसमें रुई की फैक्ट्री भी चलती है, इस फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से वहां पड़ी रुई और लकड़ी के कबाड़ में आग लग गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है'.
- राजकुमार, अग्निशमन अधिकारी, हाथरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details