हाथरस:जिले के मुरसान कोतवाली इलाके में दयालपुर के समीप एक चलती कार में आग लग गई. कार सवारों ने जैसे-तैसे उतर कर अपनी जान बचाई. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची कार पूरी खत्म हो चुकी थी. कार सवार लोग आगरा के थे वह हाथरस से वापस आगरा लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के मुरसान कोतवाली क्षेत्र का है.
- यहां आगरा के शास्त्री पुरम में रहने वाले दीपक और उनका साला पीयूष सारस्वत हाथरस किसी काम से आए हुए थे.
- जब दोनों वापस अपनी कार से आगरा लौट रहे थे तभी मुरसान रोड पर गांव दयालपुर के पास उनकी कार में अचानक आग लग गई.
- साले बहनोई ने जैसे तैसे उतरकर अपनी जान बचाई देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई.
- जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची कार पूरी तरह से जलकर खत्म हो चुकी थी.