हाथरस: जिले के सिकंदराराऊ कोतवली इलाके में जीटी रोड स्थित बैटरी की प्लास्टिक प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री मालिक ने शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया है.
बैटरी की प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
हाथरस में बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से बैटरी की प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. आग में लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मामला सिकंदराराऊ कोतवाली का है. जीटी रोड स्थित एक बैटरी फैक्टरी में देर रात भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के मालिक विष्णु वार्ष्णेय हैं. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लगी है. सूचना पर पुलिस के अलावा एसडीएम अंजलि गंगवार, सीओ सुरेंद्र सिंह आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.
फैक्ट्री के पास में ही रिलायंस पेट्रोल पंप और कान्हा रिजॉर्ट भी हैं. ये दोनों भी आग के चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं. जिस समय आग लगी, उस समय फैक्ट्री के मालिक विष्णु वार्ष्णेय अपनी पत्नी के साथ फैक्ट्री में मौजूद थे. ये दोनों भी आग में जलने से बाल-बाल बच गए. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. विष्णु ने बताया कि आग में लाखों का नुकसान हुआ है.