हाथरस: जिले के ओढ़पुरा बिजली घर में सोमवार की शाम आग लग गई. आग लगते ही सारे शहर और आसपास के देहात की बिजली गुल हो गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद अधिकारी व कर्मचारी इस ट्रांसफार्मर की सप्लाई दूसरे ट्रांसफार्मरों से देने की व्यवस्था में जुट गए हैं.
सोमवार की शाम करीब पांच बजे बिजली घर के 8 एमवीए के ट्रांसफर में ओवरहीट होने से अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी पर वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. दमकल की गाड़ियां जब तक पहुंचती ट्रांसफार्मर की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे से पहले ही आग पर काबू पा लिया. आग बुझ जाने के बाद बिजली घर के अधिकारी बाधित बिजली को सुचारू करने की व्यवस्था में जुट गए.