उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: एक दिन बाद भी सुलग रही फैक्ट्री, मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा - fire broke out in chemical factory in hathras

यूपी के हाथरस जिले में रविवार शाम एक फैक्ट्री में आग लगी थी. रात भर बचाव और राहत कार्य चला, लेकिन घटना के एक दिन भी अभी तक उसमें आग सुलग रही है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार पानी डालने का काम कर रही हैं. अब तक 70 टैंक पानी डाला जा चुका है, लेकिन अभी भी इस बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है.

हाथरस की फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Aug 6, 2019, 10:27 AM IST

हाथरस:सादाबाद गेट क्षेत्र में रंग और केमिकल की फैक्ट्री में रविवार को लगी आग के बाद धमाका हुआ था. इसमें पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने इस फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

एक दिन बाद भी सुलग रही फैक्ट्री
  • रिहायशी इलाके में इस तरह के गोदाम और फैक्ट्री होने से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है.
  • एसपी ने डीएम को पत्र लिखकर शहर में चल रही फैक्ट्री और गोदाम का सर्वे कराकर उन्हें शहर से हटाने को लिखा है.
  • रविवार की रात लगी आग सोमवार दोपहर बाद तक सुलगती रही.
  • हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार पानी डालने के काम में जुटी रहीं.
  • सोमवार दोपहर बाद तक करीब 70 टैंक पानी डाला जा चुका था.
  • मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे.

हाथरस के तहसीलदार ने बताया कि काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी उसमें से धुआं निकल रहा है. उन्होंने माना कि रिहायशी इलाके में हुई इस घटना से लोगों में गुस्सा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details