हाथरस:सादाबाद गेट क्षेत्र में रंग और केमिकल की फैक्ट्री में रविवार को लगी आग के बाद धमाका हुआ था. इसमें पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने इस फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
- रिहायशी इलाके में इस तरह के गोदाम और फैक्ट्री होने से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है.
- एसपी ने डीएम को पत्र लिखकर शहर में चल रही फैक्ट्री और गोदाम का सर्वे कराकर उन्हें शहर से हटाने को लिखा है.
- रविवार की रात लगी आग सोमवार दोपहर बाद तक सुलगती रही.
- हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार पानी डालने के काम में जुटी रहीं.
- सोमवार दोपहर बाद तक करीब 70 टैंक पानी डाला जा चुका था.
- मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे.