उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर पंचायत कर्मचारी को 54 हजार रुपए देते वीडियो वायरल - हाथरस डीएम

उत्तर प्रदेश के हाथरस में नगर पंचायत के एक कर्मचारी को 54 हजार रुपए देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में जिलाधिकारी ने वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी है.

नगर पंचायत कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
नगर पंचायत कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

By

Published : Jul 4, 2020, 7:01 PM IST

हाथरस: जिले की पुरदिलनगर नगर पंचायत के एक कर्मचारी को एक शख्स द्वारा 54 हजार रुपए देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. यह रुपए स्थानीय निकाय के लिपिक के लिए लेने की बात सामने आ रही थी. इस मामले में जिला अधिकारी प्रवीण कुमार ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वीडियो सामने आने के बाद एलबीसी को उसके पद से हटा दिया गया है. जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी है.

नगर पंचायत कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

वीडियो के संबंध में जिलाधिकारी ने जारी किया प्रेस नोट

वायरल हुए वीडियो में जिले की नगर पंचायत पुरदिलनगर में एक शख्स वहां के बाबू को 54 हजार रुपए दे रहा है. वायरल वीडियो में यह रुपए कलेक्ट्रेट में तैनात स्थानीय निकाय लिपिक (एलबीसी) को दिए जाने की बात सामने आ रही है. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें उन्होंने इस प्रकरण को गंभीर बताते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद वर्तमान में स्थानीय लिपिक को एलबीसी के पद से हटा दिया गया है. उन्होंने इस प्रकरण की जांच मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी है. जांच में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुरदिलनगर सहित सभी संबंधितों की भूमिका की जांच करते हुए आख्या मांगी है.

प्रेस नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details