हाथरस: जिले में एक निजी चिकित्सक व हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर संक्रमण प्रसार करने का आरोप लगा है. बता दें कि यह चिकित्सक कोविड-19 के संक्रमण से इलाज के बाद ठीक हो गया था. मामले में चिकित्सक के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
24 जून तक चला था इलाज
पिछले दिनों शहर के प्रमुख चिकित्सक व नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एमसी गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर को 16 जून से मेदांता द मेडिसिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम में इलाज के लिए भेजा गया था. अस्पताल में चिकित्सक का इलाज 24 जून तक चला. कोविड-19 से ठीक होने के बाद चिकित्सक को हाथरस होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया.