हाथरस: जिले के हसायन थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने नीलगाय को गोली मार दी. उसकी मौत के बाद शव को अपने साथ ले जाने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख सभी फरार हो गए. वन विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
प्रधान ने पुलिस को दी सूचना
मामला हसायन थाना क्षेत्र के गांव नगला बरी का है. यहां कुछ लोगों ने जंगल में घूम रही नीलगाय को गोली मार दी. मौत होने पर उसके शव को अपने साथ ले जाने लगे. तभी वहां से गुजर रहे ग्राम प्रधान की नजर उन पर पड़ गई और इसकी सूचना पुलिस को दी.