उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: नीलगाय की गोली मारकर हत्या, 6 लोगों के खिलाफ FIR - हाथरस वन विभाग ऑफिस

यूपी के हाथरस में कुछ लोगों ने नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को अपने साथ ले जाने लगे. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी फरार हो गए.

rajeev singh co
राजीव सिंह सीओ

By

Published : May 12, 2020, 6:29 PM IST

हाथरस: जिले के हसायन थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने नीलगाय को गोली मार दी. उसकी मौत के बाद शव को अपने साथ ले जाने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख सभी फरार हो गए. वन विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

प्रधान ने पुलिस को दी सूचना
मामला हसायन थाना क्षेत्र के गांव नगला बरी का है. यहां कुछ लोगों ने जंगल में घूम रही नीलगाय को गोली मार दी. मौत होने पर उसके शव को अपने साथ ले जाने लगे. तभी वहां से गुजर रहे ग्राम प्रधान की नजर उन पर पड़ गई और इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस को देख फरार आरोपी
मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख सभी फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया और नीलगाय के शव को सुपुर्द किया. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने एक नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

अज्ञात लोगों ने नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर दी. वन विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
-राजीव सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details