उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिथीन के लिए शुरू हुई तकरार, खूनी संघर्ष में तब्दील हुई रार - हाथरस क्राइम न्यूज

हाथरस में बाजार आए एक परिवार की लड़की के पॉलिथिन मांगने पर दुकानदार ने अभद्रता की. जब परिवार ने इसका विरोध किया तो दुकानदार ने कुछ लोगों को बुलाकर परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के चलते चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पॉलिथीन के लिए मारपीट.
पॉलिथीन के लिए मारपीट.

By

Published : Oct 14, 2021, 7:19 PM IST

हाथरसः शहर से सटे भगवंतपुर से बाजार आए एक परिवार की लड़की के पॉलिथिन मांगने पर पहले तो दुकानदार ने अभद्रता की. जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो दुकानदार ने अपने कुछ लोगों को बुलाकर सभी के साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित परिवार कोतवाली पहुंचा. जिसे पुलिस ने अस्पताल भेजा. पुलिस का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

पॉलिथीन मांगने पर दुकानदार ने की मारपीट

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भगवंतपुर के धर्मवीर की पत्नी रूपवती अपनी बेटी तुलसी, बेटे राजकमल और अरविंद के साथ शहर के बाजार आई हुईं थी. जहां उन्होंने रामलीला मैदान स्थित बाजार से एक बच्चे की चप्पल भी बदलनी थी जो उन्होंने बुधवार को खरीदी थी. बृहस्पतिवार को जब बच्चे की चप्पल बदली तो उसे रखने के लिए दुकानदार से एक थैली मांगी. आरोप है कि इस पर दुकानदार ने लड़की से अभद्रता करनी शुरू कर दी.

जब इस बात का विरोध उसके भाइयों ने किया तो दुकानदार ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर पूरे परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में रूपवती उनकी बेटी तुलसी बेटा अरविंद और राजकमल बुरी तरह से घायल हो गए. मारपीट होती देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई. लाठी-डंडों की मार से चारों बुरी तरह से घायल और लहूलुहान हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले भाग गए.

इसे भी पढ़ें- छात्रा से गैंगरेप मामले में बड़ा एक्शन, किशोरी का पिता और सपा जिलाध्यक्ष का भाई गिरफ्तार

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां पर तुलसी और उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई थी. कोतवाली सदर प्रभारी ने बताया कि मारपीट के मामले में घायल चारों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. अभी तहरीर नहीं मिली है, आगे की कार्रवाई तहरीर के आधार पर की जाएगी.

घायल राजकुमार ने बताया कि हम लोग बच्चे की सैंडल बदलने रामलीला ग्राउंड गए थे. वहां उसे रखने के लिए पॉलिथीन मांगी तो दुकानदार बदतमीजी करने लगा और उसके बाद उसने अपने चार-पांच लोगों को बुलाकर लाठी-डंडे आदि से मारा पीटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details