उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: जमीनी विवाद में 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 9 घायल - bagharaya village in hathras

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिससे दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

जमीनी विवाद में 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट.

By

Published : Nov 16, 2019, 9:14 AM IST

हाथरस:थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के बघराया गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गए, जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सकों ने दोनों घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

जमीनी विवाद में 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट
  • बघराया गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
  • समाधि स्थल बनाए जाने को लेकर विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.
  • दो पक्षों में मारपीट में नौ लोगों को चोटें आई हैं, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर है.
  • दोनों गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, बघराया गांव में एक पक्ष द्वारा अपने खेत में समाधि स्थल बनवाने का काम कराया जा रहा था. वहीं पास के खेत मालिक ने जब इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज की तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. वहीं देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले.

कई घायलों को अस्पताल लाया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है. दोनों पक्षों से लगभग 9 लोग आए हैं. दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
डॉ. जेके मल्होत्रा, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details