हाथरसःथाना मुरसान इलाके के गांव नगला गोपी के प्रधान पद के प्रत्याशियों के बीच झड़प और पथराव हो गया. इस वारदात से कस्बा मुरसान के बड़े बाजार चौराहा पर अचानक दो पक्षों में पथराव से लोगों में भगदड़ मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया है.
तीन गंभीर रुप से घायल
जिला अस्पताल आए घायल चंद्रकांत ने बताया हमला पुरानी रंजिश और कल हुए चुनाव को लेकर हुआ है. हमारे चाचा धर्म सिंह अपनी बच्ची को दिखाने के लिए गांव से कस्बा मुरसान आए थे. तभी लोगों ने इन्हें घेर लिया. बताया कि जब हम लोग वहां पहुंचे तो वहां 50-60 लोग मौजूद थे. सभी ने डंडे, फरसा, कांच की बोतल और पत्थर लेकर मौजूद थे. उसने बताया कि उसके पक्ष के 8 से 10 लोग घायल हुए हैं. सभी को मुरसान के सरकारी अस्पताल ले जाया गया था. जहां से गंभीर घायल तीन लोगों की जिला अस्पताल रैफर किया गया है.