हाथरसः जिले में पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत 50 लोगों का चयन किया गया है. नगरपालिका प्रांगण में मंगलवार पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के लिए आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पीएम का संवाद दिखाया और सुनाया गया. इसके बाद योजना में चयनित स्ट्रीट वेंडरों को जिला प्रशासन द्वारा प्रमाणपत्र दिए गए.
50 स्ट्रीट वेंडरों को मिला लाभ. पीएम के स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत हाथरस नगर क्षेत्र व नगर पालिका हाथरस में करीब चार हजार फॉर्म भरवाए गए हैं और अभी भी रजिस्ट्रेशन लगातार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रदेश भर में वर्चुअल संवाद के जरिए स्ट्रीट वेंडरों से संवाद किया. इसी के तहत हाथरस में भी स्ट्रीट वेंडरों से पीएम मोदी ने वर्चुअल संवाद किया.
स्ट्रीट वेंडरों को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
पीएम के वर्चुअल संवाद के बाद जिले के 50 लाभार्थियों को पीएम के स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना से लाभान्वित किया गया. इसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी दिए गए. इन सभी लाभार्थियों को ठेले और सड़क किनारे व्यवसाय करने के लिए खाते में 10 हजार रुपये भेजे गए हैं. कार्यक्रम में मिशन शक्ति में अपना अहम योगदान देने वाली महिला शक्ति को भी प्रोत्साहित किया गया. ऐसी महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
कोरोना काल में पूरी जिम्मेदारी से कर रहे काम
नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के दौर में हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर सजगता से कार्य किया गया था. नगरपालिका ने भी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया है. पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि योजना के अंतर्गत आज 50 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है. उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति में जिन महिलाओं ने अपना अहम योगदान दिया है, उन्हें भी आज हमने सम्मानित किया है.
खाते में आया पैसा
दस हजार रुपये के लिए आवेदन करने वाले सतीश चंद भी लोन पाकर खुश है. उन्होंने बताया कि रुपये उनके खाते में आ गए हैं, लेकिन अभी उन्होंने निकाले नहीं हैं.