हाथरस: शासन-प्रशासन ने आवारा पशुओं से किसानों को छुटकारा दिलाने के भले ही तमाम प्रयास किए हों. लेकिन आवारा पशु आज भी किसानों की फसल की नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिले के ब्लाक हसायन के गांव बदनपुर के किसानों ने आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए शनिवार को प्रदर्शन किया. किसानों ने ब्लाक प्रमुख पति से गोवंश से फसल के नुकसान के बारे में शिकायत की. किसानों की शिकायत पर ब्लाक प्रमुख पति ने फोन पर एसडीएम से वार्ता की.
किसान रात में भी खेत की रखवाली करने को मजबूर
आवारा पशु आज भी किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. यह गोवंश किसानों के खेत में पहुंच जाते हैं और उनकी फसलों को उजाड़ देते हैं. किसान इन पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए रात-रात भर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं.