उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'वर्टिकल खेती' से हो रहा दोगुना मुनाफा - वर्टिकल खेती

यूपी के हाथरस निवासी किसान ओमप्रकाश वर्टिकल खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने वर्टिकल फार्मिंग की तकनीक अपनाकर सेम की खेती की, जिससे अच्छा मुनाफा मिल रहा है. यह खेती पूरी तरह से जैविक भी है.

वर्टिकल खेती से हो रहा लाभ.
वर्टिकल खेती से हो रहा लाभ.

By

Published : Jan 20, 2021, 7:46 PM IST

हाथरस: जिले में किसान ओमप्रकाश चौधरी वर्टिकल खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. वर्टिकल खेती में बेल पर आने वाली सब्जी की पैदावार अधिक होती है, जिसे किसान मंडी में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं. कृषि अधिकारी भी इस खेती को लाभादायक खेती बता रहे हैं.

वर्टिकल खेती से हो रहा लाभ.

हाथरस के गांव लहरा के किसान ओमप्रकाश चौधरी एक जागरूक किसान हैं. ओमप्रकाश आए दिन खेती में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. पहले इन्होंने वर्टिकल खेती से करेला की पैदावार की थी, लेकिन जानकारी के अभाव में वे सफल नहीं हुए. इस बार उन्होंने इस खेती की पूरी जानकारी हासिल कर सेम की फसल उगाई गई है, जिसमें उन्हें लाभ हो रहा है.

ओमप्रकाश चौधरी बताते हैं कि वह इस खेती में अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग गए. मंडी में लगने वाले कैम्पों में भी उन्होंने भाग लिया. साथ ही वर्टिकल खेती के गुर सिखने के लिए वह हरियाणा तक गए. उन्होंने बताया कि सेम का बीज भी वह हरियाणा से ही लाए थे. अगस्त माह में उन्होंने सेम का बीज लगाया. अब खेत में बेल पर बढ़िया सेम आ रही है, जो एकदम हरी है और उसमें दाग भी नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्टिकल खेती बहुत लाभदायक है, इसमें मुनाफा अच्छा मिल रहा है. मंडी में अच्छे रेट भी मिल रहे हैं.

वहीं कृषि अधिकारी एचएन सिंह बताते हैं कि वर्टिकल खेती में जमीन के बजाय बेल ऊपर जाती है और जो फसल पैदा होती है वह साफ-सुथरी होती है. उस फसल की पैदावार भी अच्छी होती है. उसकी क्वॉलिटी अच्छी होती है, उसमें दाग आदि नहीं आते हैं. साथ ही बाजार में इन फसलों का अच्छा पैसा मिलता है. वर्टिकल खेती में अच्छी पैदावार के साथ ही साथ अच्छी सब्जी उपलब्ध होती है, जो मार्केट में आसानी से बिक जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details