हाथरस: जनपद में किसान पिता-पुत्र ने अपने खेत में वर्टिकल फार्मिंग कर करेले की पैदावार की है, जिसकी मंडी में अच्छी मांग चल रही है. इन्हें उत्कृष्ट खेती के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है.
हाथरस के गांव नगला मोती राय के किसान श्याम सुंदर शर्मा और उनके बेटे अमित शर्मा वर्टिकल फार्मिंग यानी खड़ी खेती कर रहे हैं. इसमें बांस लगाकर तारबंदी के बाद धागे बांधकर उस पर बेल चढ़ाकर खेती की जाती है. इस बार उन्होंने प्रयोग के तौर पर तीन बीघे में करेले की वर्टिकल फार्मिंग की है. उनकी फसल पूरी तरह ऑर्गेनिक है, जिसमें उन्होंने किसी तरह के रासायन का प्रयोग नहीं किया है.
पेशे से शिक्षक रहे श्याम सुंदर शर्मा रिटायरमेंट के बाद अब अपने बेटे के साथ खेती में रुचि ले रहे हैं. अपनी इस वर्टिकल खेती को उन्होंने एक प्रैक्टिकल बताया है. जिसका नतीजी काफी सुखद रहा है.
ये भी पढ़ें:-दिवाली पर उम्मीदों के दीया तले कुम्हारों की दिवाली