हाथरस:खेत में पानी लगा रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. पड़ोस के खेत में फसल को पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी की गई थी, जिसमें करंट आ रहा था. इसी की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई, मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोग घंटों शव को घर पर रखे रहे जिसे शाम को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.
हाथरस: खेत में पानी लगाते समय मजदूर की करंट से मौत - up news
कोतवाली इलाके के गिजरोली गांव में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. मजदूर अपने भाई के साथ खेत में पानी लगा रहा था. पड़ोस के खेत में फसल को पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी कर उनमें करंट लगाया गया था. इसी की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई.
घटना की जीनकारी देते मृतक के पिता व भाई.
पशुओं से फसल बचाने के लिए छोड़ा था करंट
- कोतवाली इलाके के गिजरोली गांव में सोनपाल (22) पुत्र राम खिलाड़ी अपने श्रीचंद्र के साथ मजदूरी पर खेत में पानी लगाने गया था.
- दोनों भाई रात में खेत में पानी लगाते रहे, सुबह जब पानी का कटान बदलते समय सोनपाल का फावड़ा एक तार से लग जा लगा जिसमें करंट दौड़ रहा था.
- करंट लगने से सोनपाल की मौके पर ही मौत हो गई, परिवार के लोग घंटों उसके शव को घर पर रखे रहे जिसे शाम को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.
'हम दोनों रात को खेत में पानी लगा रहे थे, सुबह जब सोनपाल खेत में पानी का कटान बदल रहा था , तभी उसे बिजली का करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पड़ोस के खेत वाले ने आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए कटीले तारों में बिजली का करंट लगा रखा था'.
- श्रीचंद्र, मृतक का भाई