हाथरस: जिले के महासिंहपुर ग्राम पंचायत पानी की समस्या से जूझ रहा है. ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ता है. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले के नगला मया गांव के रहने वाले चन्द्रपाल सिंह ने इस संकट से निजात पाने के लिए आंदोलन की राह पकड़ ली है. चंद्रपाल सिंह अपनी मासूम बेटियों के साथ अन्न जल त्यागकर पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगाकर अखण्ड ज्योति जलाकर बैठ गए हैं.
पेयजल के लिए शुरू हुआ काम ठप
जिले में कई गांवों के लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार साल से तमाम धरने, आंदोलन, भूखहड़ताल, रैली के बाद 2020 में पाइप लाइन पेयजल योजना की स्वीकृत मिली थी. मगर कुछ काम होने के बाद अब काम बंद पड़ा है. जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. पेय जल की मांग के लिए आंदोलन की शुरुआत करने वाले चंद्रपाल सिंह अपनी मासूम बेटियों के साथ अन्न जल त्याग कर पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर के सामने अखण्ड ज्योति जलाकर बैठे हैं. उनका कहना है कि ज्योति तब तक जलेगी जब तक कि उनकी ग्राम पंचायत के हर एक व्यक्ति को पीने का पानी नहीं मिल जाता.
काम रुकने से ग्रामीण परेशान