उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः कड़ी सुरक्षा में लखनऊ पहुंचा पीड़ित परिवार, हाईकोर्ट में है सुनवाई - हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ पहुंच गया है. इस दौरान एसडीएम के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पीड़ित के परिवार के साथ हैं. हाथरस मामले में आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई है.

etv bharat
पीड़ित परिवार लखनऊ रवाना.

By

Published : Oct 12, 2020, 7:17 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 11:52 AM IST

हाथरस: हाथरस कांड पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होने वाली है. सुनवाई में शामिल होने के लिए पीड़ित परिवार हाथरस से कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ पहुंच गया है. बता दें कि कोर्ट ने सरकार और पुलिस के उन तमाम बड़े अफसरों को भी तलब किया है जिनपर केस में लापरवाही बरतने का आरोप है.

हाथरस से पीड़ित परिवार लखनऊ के लिए रवाना.

पहले परिवार को रविवार रात में ले जाने की तैयारी थी, लेकिन रात में जाने से इनकार के बाद उन्हें सुबह लखनऊ के लिए ले जाया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने पुलिस की ओर से हुई देरी के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रात में लखनऊ जाने से इनकार कर दिया था. एसडीएम अंजलि गंगवार ने कहा कि मैं उनके साथ जा रही हूं. सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. डीएम और एसपी भी हमारे साथ हैं.

पीड़ित परिवार के 5 लोगों को लखनऊ ले जाया जा रहा है. बता दें कि हाथरस में हुई सनसनीखेज घटना का हाईकोर्ट ने स्वत: ही संज्ञान लिया था. इस मामले में राज्य के बड़े अधिकारियों के अलावा जिले में तैनात डीएम एसपी को कोर्ट ने तलब किया है. पीड़ित परिवार के पांच सदस्यों को लेकर पुलिस और प्रशासनिक टीम सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर लखनऊ के रवाना हुई है. पीड़ित मृतका के भाई ने बताया कि हम पांच सदस्य लखनऊ जा रहे हैं. कोर्ट में हम अपनी बात रखेंगे.

आपको बता दें कि बीते सिंतबर महीने की 14 तारीख को हाथरस के चंदपा कोतवाली इलाके के गांव में एक दलित युवती से गैंगरेप और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. इलाज के दौरान उसकी 29 सितंबर को मौत हो गई थी. तभी से आरोप-प्रत्यारोप के बीच मामला सुर्खियों में है. वारदात के सभी चार आरोपी जेल में है. मामले की सीबीआई जांच के लिए टीम भी हाथरस में आमद हो गई है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details