हाथरस: जनपद में अपहृत लड़की की मौत की अफवाह पर भड़के परिजनों ने बुधवार को सड़क किनारे जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. बताया जा रहा है कि थाना हाथरस गेट स्थित वन स्टॉर सेन्टर पर अपहृत लड़की की तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज देने के बाद अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन किसी ने लड़की के मरने की अफवाह फैल दी, जिस पर लड़की पक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया.
एएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि 9 जुलाई को थाना हाथरस गेट पर अपहरण का एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. 11 जुलाई को पुलिस ने अपहृता की बरामदगी कर ली थी. इसके बाद कानूनी कार्रवाई के लिए युवती को वन स्टॉप सेंटर पर दाखिल किया गया था. लेकिन मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर से एक कॉल आई थी कि लड़की की तबीयत खराब है. इसके बाद उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया था.