उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपहृत लड़की की मौत की अफवाह से परिजनों में रोष, सड़क जाम कर किया हंगामा

हाथरस में अपहृत लड़की की मौत की झूठी खबर मिलने से परिजनों ने सड़क किनारे हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

ETV BHARAT
परिजनों ने हंगामा किया

By

Published : Jul 13, 2022, 4:45 PM IST

हाथरस: जनपद में अपहृत लड़की की मौत की अफवाह पर भड़के परिजनों ने बुधवार को सड़क किनारे जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. बताया जा रहा है कि थाना हाथरस गेट स्थित वन स्टॉर सेन्टर पर अपहृत लड़की की तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज देने के बाद अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन किसी ने लड़की के मरने की अफवाह फैल दी, जिस पर लड़की पक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया.

जानकारी देते हुए एएसपी प्रकाश कुमार

एएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि 9 जुलाई को थाना हाथरस गेट पर अपहरण का एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. 11 जुलाई को पुलिस ने अपहृता की बरामदगी कर ली थी. इसके बाद कानूनी कार्रवाई के लिए युवती को वन स्टॉप सेंटर पर दाखिल किया गया था. लेकिन मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर से एक कॉल आई थी कि लड़की की तबीयत खराब है. इसके बाद उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया था.

यह भी पढ़ें-झांसी: कमरे में प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई 3 बच्चों की मां, जानें फिर क्या हुआ

एएसपी ने बताया कि इस मामले में कुछ अराजकतत्वों ने लड़की की मारने की अफवाह फैला दी. इसके चलते लड़की के परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क किनारे जाम लगाकर हंगामा खड़ा दिया. पुलिस ने उन्हें समझाया साथ ही लड़की के अलीगढ़ में हो रहे इलाज का वीडियो दिखाया, तब जाकर लोग शांत हुए. वहीं, पुलिस झूठी अफवाह फैलाने वाले की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details