उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः अवैध वसूली कर रहा था फर्जी एसडीएम, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सिकंदराराऊ थाना हाथरस

यूपी के हाथरस जिले स्थित थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी एसडीएम को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवक पहले भी नोएडा में एक होटल में खुद को आईपीएस बताकर रुका हुआ था, जहां उसने होटल मालिक से रंगदारी भी मांगी थी.

hathras news
अवैध वसूली करते फर्जी एसडीएम गिरफ्तार.

By

Published : Apr 15, 2020, 7:39 PM IST

हाथरसः जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित कस्बा पुर्दिलनगर में एक फ्लोर मिल दुकानदार से एसडीएम बनकर अवैध वसूली कर रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि यह युवक पहले भी नोएडा के एक होटल में आईपीएस बनकर रुका था. साथ ही होटल मालिक से रंगदारी भी मांगी थी. इस मामले में आरोपी युवक को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

थाना सिकंदराराव क्षेत्र के कस्बा पुर्दिल नगर एक युवक फर्जी एसडीएम बन कस्बे में स्थित एक फ्लोर मिल की दुकान पर पहुंच गया. युवक आपने आपको एसडीएम प्रशासन बताते हुए फ्लोर मिल मालिक से एक लाख रुपए की मांग की. जब फ्लोर मिल मालिक को शक हुआ तो उसने उसे बातों में उलझाकर बिठाए रखा और पुलिस को सूचना दे दी.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भागने लगा. इस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और अपने साथ थाने ले आई. वहीं पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पहले भी नोएडा में आईपीएस बनकर एक होटल मालिक से वसूली करनी चाहिए थी. फिलहाल पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का खौफ, हाथरस में पालतू जानवरों को भी लोग लगा रहे मास्क

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मामला थाना सिकंदराराऊ अंतर्गत प्रकाश में आया है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अपने आप को एसडीएम प्रशासन बताते हुए और एक फ्लोर मिल पर जाकर उससे अवैध रूप से वसूली करने का प्रयास किया था. दुकानदार को शक हुआ तो उसने उसको बैठा लिया और पुलिस को सूचना दे दी. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details