हाथरस:जिले हसायन ब्लॉक में विधवा पेंशन में फर्जीवाड़ा सामने आया है. दरअसल विधवा पेंशन के लाभार्थियों की जांच अधिकारियों द्वारा प्रतिवर्ष की जाती है. इस वर्ष अधिकारियों ने जब जांच की तो फर्जीवाड़ा सामने आया. 22 शादीशुदा महिलाएं कागजों में विधवा बनकर विधवा पेंशन का लाभ ले रही थीं.
यह सभी महिलाएं एक ही गांव की हैं और अपने पति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर विधवा पेंशन ले रही थी. फिलहाल सभी अपात्र महिलाओं की पेंशन रोक दी गई है और उन्हें नोटिस जारी किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रिकवरी की कार्रवाई भी की जाएगी.
हसायन ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोरा में 450 लाभार्थियों को विधवा पेंशन दी जा रही थी. इन आंकड़ों पर अधिकारियों ने जब संदेह जताया और प्रति वर्ष की भांति अप्रैल में जब इसकी जांच कराई गई तो जांच में पता चला कि गांव की 22 शादीशुदा महिलाएं कागजों में विधवा बनकर विधवा पेंशन का लाभ ले रही थीं.