हाथरस:जिले में विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस के मौके पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपभोक्ताओं की संवेदना और वेदना के मुद्दे पर उन्हें संगठित कर पूरी तैयारी करने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया.
विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन
- कार्यक्रम में उपभोक्ता हितकारी विभिन्न मुद्दों, जागृति और सामान्य हित के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के संयुक्त नागरिक प्रयासों पर जोर दिया गया.
- कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को रखा और इनके निराकरण होने की मांग उठाई.
- कार्यक्रम में ऐतिहासिक पुरातत्व महत्व के दाऊजी महाराज मंदिर को संरक्षित करने के लिए उपभोक्ताओं के शोषण के खिलाफ संगठित होने की अपील की.
- आयोजकों का कहना है कि रविवार विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस के उपलक्ष में उपभोक्ताओं की जागृति उनकी संवेदना और वेदना के कॉमन मुद्दे हैं.
- इन मुद्दों को इकट्ठा करके वर्ष 2020 की पूरी तैयारी करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है.