उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः ऑरेंज जोन में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू - कोविड 19

यूपी के हाथरस के ऑरेंज जोन में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम बुधवार से शुरू हो गया है. मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिली.

hathras news
मूल्यांकन शुरू

By

Published : May 6, 2020, 5:08 PM IST

हाथरसः जिले के ऑरेंज जोन में बुधवार से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन का कार्य शुरू हो चुका है. पहला दिन होने की वजह से मूल्यांकन का कार्य देर से शुरू हुआ. मूल्यांकन केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग के साथ ही प्रवेश दिया गया.

हाथरस शहर में पिछले दिनों कोविड-19 की तीन संक्रमित मरीज मिले थे. इसके बाद पूरे शहर को ऑरेंज जोन में रखा गया है. इसी के चलते प्रदेश भर में मंगलवार से शुरू होने वाला मूल्यांकन, यहां बुधवार को शुरू हुआ. मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिली. हाथ धोने के लिए साबुन और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है. परिसर में जगह-जगह 'दो गज की दूरी, मास्क जरूरी' आदि स्लोगन लिखे हुए थे.

रामबाग स्कूल की प्रधानाचार्य और मूल्यांकन केंद्र प्रभारी मदन मोहन रावत ने बताया कि हमारे यहां एक दिन देरी से मूल्यांकन शुरू हुआ है. शासन के निर्देश पर मूल्यांकन कार्य 25 मई तक पूरा करा लिया जाएगा. मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को मोबाइल रखने पर पाबंदी लगाई गई है. प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग के अलावा साबुन व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. कोई भी शिक्षक बीमार हो तो, वह मूल्यांकन केन्द्र पर न आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details