हाथरस:जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में 70 दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण वितरित किए गए. दिव्यांगों को उनकी जरूरत के हिसाब से ट्राई साइकिल, वाकर, बैसाखी और कान की मशीनें दी गई.
हाथरस: प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर दिव्यांगों को बांटे उपकरण
यूपी के हाथरस जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने 70 दिव्यांगों में उपकरण वितररित किया.
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ,सिकंदराराऊ के विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ,नगर पालिका हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री का 70वां जन्मदिवस है, इसलिए 70 ऐसे लोगों को उपकरण दे रहे हैं जिनको इनकी जरूरत है.
उन्होंने बताया कि इन उपकरणों में ट्राई साइकिल, वाकर ,वैशाखी और कान की मशीन है दी जा रही है. ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांग अविनाश कुमार बहुत खुश नजर आए. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह 100 साल तक जिए और हम लोगों को ऐसी ही सुविधाएं देते रहें.