हाथरसःजिले में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने खुद की फिरौती के लिए अपहरण की साजिश रच डाली. बताया जा रहा है कि युवक को फैंटेसी गेम खेलने की लत लग गई थी. वह इस गेम में रुपये हार गया था. हाथरस गेट थाना पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त करवाई में युवक व उसके साथी को शनिवार को पकड़ गया है. पकड़े जाने के बाद युवक ने पूरी घटना का खुलासा किया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 16 अप्रैल को हाथरस गेट थाना क्षेत्र की साकेत कॉलोनी के अशोक कुमार सिंह ने सूचना दी थी कि उसका 25 साल का बेटा दुष्यन्त सिंह गाजियाबाद के सुंदर दीप इंजीनियरिंग कॉलेज में अंतिम वर्ष का छात्र है. 15 अप्रैल को वह घर से एचएडी ट्रेन से गाजियाबाद गया था, लेकिन वापस नहीं आया. अब दुष्यन्त सिंह के मोबाइल नंबर से 04.00 बजे के बाद से फिरौती की मांग की जा रही है. अशोक कुमार की तहरीर के आधार पर हाथरस थाना गेट में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वाट टीम व सर्विलांस सेल के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था. इसी क्रम में हाथरस गेट थाना पुलिस एवं स्वाट टीम के धरातलीय साक्ष्य, सर्विलांस सेल की टेक्निकल एड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं केसंकलन से थाना हाथरस गेट पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अपह्रत द्वारा स्वंय अपहरण होने की साजिश करके फिरौती मांगने की घटना का खुलासा किया है.