हाथरस: जिले में सासनी विकास खंड के गांव रामपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बड़ा हादसा होने से टल गया. गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित प्रोग्राम के समय स्कूल में एक बिजली का तार टूटकर गिरा गया. गनीमत यह रही कि तार बच्चों से दूर गिरा और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
हाथरस: गांधी जयंती कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में गिरा बिजली का तार, मचा हड़कंप
हाथरस जिले में सासनी विकास खंड के गांव रामपुर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती कार्यक्रम के दौरान बिजली का तार गिर गया. 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से हड़कंप मच गया, लेकिन यह तार बच्चों से दूर गिरा, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
गांधी जयंति कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में गिरा बिजली का तार.
क्या है पूरा मामला
- मामला सासनी विकास खंड के गांव रामपुर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है.
- बुधवार को गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती का कार्यक्रम मनाया जा रहा था.
- जिसमें स्कूली बच्चों, शिक्षकों के अलावा गांव के अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए थे.
- कार्यक्रम के दौरान बीच में ही बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया.
- तार गिरने से वहां अफरातफरी मच गई.
- तार लोगों से कुछ दूरी पर गिरा, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
आज विद्यालय में गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती के अवसर में बच्चे प्रभात फेरी लेकर आये. उसके बाद कार्यक्रम होना था. तभी 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार गिर गया. इसमें बिजली विभाग की लापरवाही है. इसके बारे में कई बार विभाग को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
-विनोद कुमार, प्रधान,गांव रामपुर