उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: शख्स ने छोटे भाई की पत्नी पर फावड़े से किया वार, मौत - जमीन के विवाद में महिला की हत्या

यूपी के हाथरस में सगे भाइयों के बीच घर के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया. इसी दौरान बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर फावड़े से हमला कर दिया, गंभीर चोट लगने से महिला की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

कोतवाली सादाबाद.
कोतवाली सादाबाद.

By

Published : Oct 17, 2020, 12:22 PM IST

हाथरस: कोतवाली सादाबाद क्षेत्र स्थित गांव में सगे दो भाइयों के बीच घर के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर फावड़ा से हमला कर दिया. फावड़ा लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

सादाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला टिकैता धनी निवासी बड़े भाई नीरज ने अपने छोटे भाई धीरज की पत्नी पूजा (25 वर्ष) को फावड़ा मार दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पति ने बड़े भाई के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर कोतवाली सादाबाद में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

गांव में दो भाइयों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी को फावड़ा मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत ही गई. मृतका के पति की तहरी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

-प्रकाश कुमार, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details