हाथरस: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा बरकरार है. रोजाना लोग पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को भी तालाब चौराहे पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस के रूप में पहुंचकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और उसका पुतला फूंका. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि आतंकवाद की कोई जाति और मजहब नहीं होता है.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मारे गए जवानों को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भी खास गुस्सा है. मुस्लिम समाज के तमाम लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद आतंकवाद खत्म करो के नारों के साथ तालाब चौराहे पर पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने पाकिस्तान का पुतला फूंका.