उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में दिखा लॉक-डाउन का असर, प्रशासन हुआ सख्त - हाथरस समाचार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में लॉक-डाउन के बाद सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा. प्रशासन भी अपनी ड्यूटी सख्ती से निभाती दिखी. वहीं बेवजह सड़को पर घुमने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई की.

लॉक-डाउन के दौरान प्रसशासन हुआ सख्त
लॉक-डाउन के दौरान प्रसशासन हुआ सख्त

By

Published : Mar 26, 2020, 12:15 PM IST

हाथरस:जिले में लॉक-डाउन के बाद अधिकांश लोग अपने-अपने घर में ही थे. जो लोग बेवजह घुमते हुए देखे गए प्रशासन उनके प्रति सख्त कार्रवाई की. बुधवार को नवरात्र का पहला दिन होने पर कुछ लोग मंदिर की ओर जाते हुए दिखे. वहीं ड्यूटी के समय पार्क में बैठकर दो होमगार्डों मोबाइल चलाते हुए पकड़े गए. एसआई ने फटकार लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

लॉक-डाउन के बाद प्रशासन हुआ सख्त

प्रधानमंत्री के 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद मंगलवार को आधी रात से पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. इस की घोषणा के साथ ही उन्होंने कहा था कि यह लॉकडाउन जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त होगा. जिले में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोग अपने जरूरी सामान की खरीदने निकलते दिखाई दिए.

यदि कोई व्यक्ति घूमता बेवजह घूमता हुआ मिला तो प्रशासन उसके साथ सख्ती से पेश आ रही थी. सदर की चौकी लाला का नगला पर तैनात एसआई राजेश यादव ने ओढ़पुरा तिराहे पर मौजूद होमगार्डों को बैठे रहने और बराबर में फलों का ठेला खड़ा रहने पर फटकार भी लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details