हाथरस: कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू रविवार को पूरे देश में जारी है. पूरे देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक स्वैच्छिक कर्फ्यू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया था. पीएम का कर्फ्यू के दौरान लोगों के घर से न निकलने की अपील का असर दिख रहा है. अलग-अलग शहरों से सड़कों पर सन्नाटे की तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही नाजारा हाथरस जिले में भी देखने को मिल रहा है.
प्रशासन कर रहा लोगों से बाहर न निकलने की अपील
जनता कर्फ्यू के दौरान कुछ लोग सड़कों पर बिना काम के भी निकले, जिन्हें पुलिस और प्रशासन ने समझा-बुझाकर घरों के लिए वापस भेज दिया. जनता कर्फ्यू के दौरान यातायात के सभी साधन बंद रहे. लोग अपने निजी वाहनों से ही आवागमन करते दिखे. रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा. जिले के सभी मंदिरों पर ताले लगे रहे.