हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को घंटाघर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने छापामार कार्रवाई की. यहां से नशे के इंजेक्शन और सिरिंज में भरे इंजेक्शन बरामद हुए. शिकायत के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और उनकी टीम कार्रवाई करने पहुंची थी. अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल स्टोर को सील कर रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. मेडिकल संचालक को हिरासत में ले लिया गया है.
घंटाघर इलाके में हृदेश मेडिकल स्टोर है. उसके खिलाफ कई दिनों से नशे के इंजेक्शन बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और छापामार कार्रवाई की. इस दौरान स्टोर से 10 एमएल एविल इंजेक्शन की शीशियां और सिरिंज में भरे नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए. अधिकारियों ने बताया कि एविल के इंजेक्शन के साथ कुछ और मिलाकर लोगों को नशा कराए जाने का काम होता था.
मोटी कमाई होती थी इस कारोबार से