उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: चिकित्सक ने लॉकडाउन खत्म होने तक 20 गरीब परिवारों को लिया 'गोद' - डॉक्टर ने गरीब परिवार की जिम्मेदारी ली

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक चिकित्सक ने लॉकडाउन खत्म होने तक 20 गरीब परिवारों के पूरे खर्चे का जिम्मा उठाया है. चिकित्सक का यह कार्य जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

हाथरस जिला अस्पताल.
गरीब परिवार को बांटा गया भोजन.

By

Published : May 2, 2020, 9:15 PM IST

हाथरस:लॉकडाउन के दौरान जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने 20 गरीब परिवारों के पालन पोषण का जिम्मा लिया है. डॉक्टर के कार्य को लोग काफी सराह रहे हैं.

गरीब परिवारों को बांटा गया भोजन.

लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को भर पेट भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ऐसे गरीब वर्ग के लोगों की मदद शासन, प्रशासन के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी कर रहे हैं. जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पीके श्रीवास्तव ने भी 20 गरीब परिवारों को लॉकडाउन तक गोद लिया है. पीके श्रीवास्तव का कहना है कि लॉकडाउन के खत्म होने तक वह इन परिवारों के लिए भोजन उपलब्ध कराएंगे. चिकित्सक के इस नेक कार्य की काफी सराहना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details