उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तहसीलदार, नशे में मिला डॉक्टर - हाथरस पुलिस

यूपी के हाथरस में एक डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नशे में धुत मिला. ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टर आए दिन नशे में रहता है. इस मामले पर सीएमओ का कहना है कि यदि शिकायत सही मिली तो डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी.

etv bharat
हाथरस पीएचसी में डॉक्टर मिला नशे में

By

Published : Apr 11, 2020, 5:56 AM IST

हाथरस: यूपी के हाथरस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर नशे में धुत मिला. ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टर आए दिन नशे में रहता है. गांव वाले की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. सीएमओ का कहना है कि यदि शिकायत सही मिली तो डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी.

स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तहसीलदार
हाथरस जंक्शन इलाके के गांव टिकारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर केके करोलिया तैनात हैं.

  • शुक्रवार को तहसीलदार सासनी निधि भारद्वाज गांव का निरीक्षण करने पहुंची थी.
  • इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार से डॉक्टर के नशे में रहने की शिकायत की.
  • इस शिकायत पर तहसीलदार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची,जहां डॉक्टर नशे में मिला.
  • मामले की सूचना तहसीलदार ने उच्च अधिकारियों को दी.
  • सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने डॉक्टर को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

सीएमओ ने कहा होगी कार्रवाई

इस मामले पर सीएमओ डॉक्टर बृजेश राठौर ने बताया कि डॉक्टर के नशे में होने की शिकायत मिली, जिसके बाद डॉक्टर को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यदि यह शिकायत सही मिली तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details