उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: डीएम ने की कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों की समीक्षा - हाथरस में कानून व्यवस्था

यूपी के हाथरस जिले में डीएम ने बैठक में कानून-व्यवस्था तथा अभियोजन कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान डीएम ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने की समीक्षा बैठक
डीएम ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 15, 2020, 8:29 PM IST

हाथरस: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कानून-व्यवस्था तथा अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अपराधियों के खिलाफ शासन की मंशा के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि ऐसी हो कि अपराधियों में उसका भय हो और आम लोगों में सुरक्षा का एहसास हो.

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में अपराधियों को सजा दिलाने के लिये न्यायालयों में प्रभावी ढंग से मुकदमों की पैरवी करने हेतु जिला अभियोजन अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि कानून के प्रति अपराधियों में डर कायम करने और सजा काटने के लिये उन्हें जेल भिजवाने हेतु पुलिस और अभियोजन अधिकारी संयुक्त रूप से ठोस कार्रवाई करें.

लम्बित मामलों में हो त्वरित कार्रवाई
जिलाधिकारी ने सभी अभियोजन अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए लम्बित मुकदमों का निस्तारण करने के निर्देश दिये. उन्होंने मुकदमों पर की गयी कार्रवाई का पूर्ण विवरण पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं.

कैसी होनी चाहिए पुलिस की छवि
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस की छवि ऐसी होनी चाहिए कि अपराधियों में भय और आम लोगों को सुरक्षा का अहसास हो. डीएम ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि घटना की पुनरावृति न हो और आगे किसी बडे़ खतरे की वजह न बन सके.

गुण्डा एक्ट के प्रकरणों पर विशेष ध्यान
उन्होंने कहा कि गुण्डा एक्ट के प्रकरणों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति पर गुण्डा एक्ट न लगाया जाय. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट लगाया जाता है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के खतरा पैदा करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि महिला तथा बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं को चिन्हित करके संबंधित आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जे.पी. सिंह, अभियोजन अधिकारी, उप जिलाधिकारी हाथरस रामजी मिश्र, उप जिलाधिकारी सासनी हरी शंकर यादव, उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ विजय शर्मा, उप जिलाधिकारी सादाबाद राजेश कुमार, आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, थाना प्रभारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details