हाथरस: जिले के बीएसए दफ्तर में टीचरों की बर्खास्तगी संबंधित फाइलें जलाए जाने की खबर पर डीएम मुख्य विकास अधिकारी को साथ लेकर बीएसए दफ्तर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने जांच पड़ताल की. जांच के बाद जिला अधिकारी ने प्रेस नोट के जरिए जानकारी दी है कि पुराने रिकॉर्ड को कंप्यूटर में फीड कराए जाने के बाद फाइलों को नष्ट कराया गया है. बर्खास्तगी की जिन फाइलों को जलाकर नष्ट करने की खबर थी, वे फाइलें दफ्तर में सुरक्षित हैं.
दरअसल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रखी कुछ पत्रावली और टीचरों की बर्खास्तगी संबंधी फाइलों को जलाकर नष्ट कराने की खबर जोरों पर थी. यह खबर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार तक पहुंची. इसके बाद मंगलवार को जिला अधिकारी प्रवीण कुमार मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर के साथ बीएसए दफ्तर जा पहुंचे. दफ्तर में बीएसए मनोज कुमार मिश्र मौजूद मिले.