उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए दिवाली कार्निवाल का आयोजन

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए दिवाली कार्निवाल का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में आए बच्चों नें आकर्षक मोमबत्ती, दीये, पेपर लैम्प आदि की नुमाइश लगाई. लोगों ने खरीदारी कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया.

बच्चों के लिए दिवाली कार्निवाल का आयोजन.

By

Published : Oct 23, 2019, 9:25 PM IST

हाथरस:सरकारी स्कूलों के बच्चों में सृजनात्मक और नेतृत्व क्षमता बढ़े इसके लिए प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी ने दिवाली कार्निवाल का आयोजन किया. इस कार्निवाल में जिले भर के सैकड़ों बच्चें और उनके टीचरों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम मेंविभिन्न सरकारी स्कूलों से आए बच्चों ने रामबाग इंटर कॉलेज में अपने हाथों से बनी चीजें बनाईं. इसमें आकर्षक मोमबत्ती, दीये ,पेपर लैम्प आदि की नुमाइश लगाई.

सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए दिवाली कार्निवाल का आयोजन.

कार्यक्रम में आए लोगों ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल
कार्यक्रम में आए लोगों ने खरीददारी कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया. छात्र-छात्राओं ने आगंतुकों को गेम खेलने पर मजबूर किया. बच्चे स्टेज पर गाने के धुन पर थिरके और गुनगुनाए भी. इस आयोजन से विद्यालय एक मेला के रूप में दिखाई दे रहा था.

पहली बार हो रहा ऐसा कार्क्रम
सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए यह पहला मौका था, जब इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित कराया गया हो. सिद्धान्त, प्रतिभागी छात्र ने बताया कि हमने दीपक बड़ी मेहनत से बनाए हैं. इन्हें मैडम ने बनाना सिखाया था. उसने बताया कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेते रहेंगे.

हमने देखा कि प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के लिए होली, दिवाली कार्निवाल नाम से प्रोग्राम होते हैं. हमने सोचा कि सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चे भी इससे लाभान्वित हो. बुधवार को 20-22 स्कूलों के बच्चे पूरे जनपद से आए हैं. इन बच्चों ने बहुत सारी चीजें अपने हाथों से बनाई हैं. इन बच्चों के लिए मेले वाला वातावरण बनाने की कोशिश की है, ताकि इन बच्चों में सृजनात्मक क्षमता और नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके.
-हेमंत कटारा, आयोजक शिक्षक


इसे भी पढ़ें:- कुशीनगर: सरकारी जमीन पर बने विद्यालय को हाईकोर्ट ने हटाने का दिया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details