हाथरस:सरकारी स्कूलों के बच्चों में सृजनात्मक और नेतृत्व क्षमता बढ़े इसके लिए प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी ने दिवाली कार्निवाल का आयोजन किया. इस कार्निवाल में जिले भर के सैकड़ों बच्चें और उनके टीचरों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम मेंविभिन्न सरकारी स्कूलों से आए बच्चों ने रामबाग इंटर कॉलेज में अपने हाथों से बनी चीजें बनाईं. इसमें आकर्षक मोमबत्ती, दीये ,पेपर लैम्प आदि की नुमाइश लगाई.
कार्यक्रम में आए लोगों ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल
कार्यक्रम में आए लोगों ने खरीददारी कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया. छात्र-छात्राओं ने आगंतुकों को गेम खेलने पर मजबूर किया. बच्चे स्टेज पर गाने के धुन पर थिरके और गुनगुनाए भी. इस आयोजन से विद्यालय एक मेला के रूप में दिखाई दे रहा था.
पहली बार हो रहा ऐसा कार्क्रम
सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए यह पहला मौका था, जब इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित कराया गया हो. सिद्धान्त, प्रतिभागी छात्र ने बताया कि हमने दीपक बड़ी मेहनत से बनाए हैं. इन्हें मैडम ने बनाना सिखाया था. उसने बताया कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेते रहेंगे.