उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री की टिप्पणी से आहत हुए जिला पंचायत सदस्य, कहा- मांगें माफी - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के हाथरस में पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बयान से कुछ लोग काफी आहत हुए हैं. जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार ने पूर्व मंत्री से माफी मांगने की मांग की है.

जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार
जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार

By

Published : Dec 28, 2020, 10:38 PM IST

हाथरस: जिले के सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने जिला पंचायत के बोर्ड पर टिप्पणी की थी. इससे कुछ लोग आहत हुए हैं. इन लोगों ने रामवीर उपाध्याय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. साथ ही कहा है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो वह कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे.

क्या बोला था पूर्व मंत्री ने
पिछले दिनों जिले के विकासखंड मुरसान में क्षेत्र पंचायत की बैठक में विधायक और पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने कहा था कि वर्ष 2015 में जिला पंचायत का जो बोर्ड बना था, उससे बड़ा बेईमान बोर्ड कहीं भी, कभी भी नहीं बना होगा. उन्होंने यह आरोप लगाया कि कुछ सदस्यों को छोड़कर ज्यादातर सदस्य एक करोड़ और उससे अधिक में कई बार बिके थे.

रामवीर उपाध्याय सार्वजनिक रूप से माफी मांगें
रामवीर उपाध्याय के इस वक्तव्य को लेकर सादाबाद में राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता और जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू चौधरी ने एक प्रेस वार्ता बुलाई. इसमें उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने 2015 के जिला पंचायत के बोर्ड में शामिल एक व्यक्ति के कारण सभी मेंबरों को चोर बता दिया है. इससे वह आहत हुए हैं.

उन्होंने कहा कि रामवीर उपाध्याय कई बार विधायक और मंत्री रहे हैं. उनके आरोप से ऐसा प्रतीत होता है कि वह इसी प्रकार की राजनीति करते चले आए हैं. उन्होंने कहा कि रामवीर उपाध्याय की बात से सभी सम्मानित सदस्यों का मनोबल गिरा है. उन्होंने कहा कि रामवीर उपाध्याय इस मसले पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह कोर्ट जाकर मानहानि का दावा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details