उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: गांव कछपुरा में बुखार का प्रकोप, जिलाधिकारी ने जाना लोगों का हाल - हाथरस में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार

उत्तर प्रदेश में हाथरस के गांव कछपुरा में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को गांव में लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली. इस मौके पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार भी गांव पहुंचे और लोगों का हाल जाना.

गांव कछपुरा में बुखार का प्रकोप.

By

Published : Oct 30, 2019, 2:15 AM IST

हाथरस:इस समय वायरस जनित बुखार ने अपनी जड़ें जमा ली हैं. जिसके चलते गांव कछपुरा में दो लोगों की बुखार से मौत हो गई. इतना ही नहीं घर-घर लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. लिहाजा जिलाधिकारी भी गांव पहुंचे और लोगों का हाल जाना. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक लोगों में वायरल बुखार का खतरा बना हुआ है.

गांव कछपुरा में बुखार का प्रकोप

गांव कछपुरा में बुखार का प्रकोप.
  • गांव कछपुरा में पिछले कुछ दिनों से बुखार का प्रकोप है.
  • कुछ दिन पहले हाथरस के रहने वाली एक दंपत्ति की आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई.
  • दंपत्ति की मौत से गांव के लोग भी सहमे हुए हैं.
  • सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को गांव में लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली.
  • स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया.
  • मंगलवार को भी स्वास्थ विभाग की टीम वहां मौजूद रही.
  • जिला अधिकारी प्रवीण कुमार भी गांव पहुंचे और लोगों का हाल जाना.

इसे भी पढ़ें:आगरा के बिरुनी में वायरल फीवर का कहर, घर-घर बिछी चारपाई

मुझे पता चला है कि लोगों को फीवर और पेट दर्द की शिकायत है. गांव के दो लोगों की आगरा में मृत्यु होने की भी जानकारी मिली है. वहीं चार पांच लोग प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करा रहे हैं. हम टीम लगाकर स्लाइड जांच करा रहे हैं. अभी तक जो निकल कर आया है, लोगों को वायरल फीवर है. मलेरिया के दो पॉजिटिव केस मिले हैं. जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनकी भी रिपोर्ट मंगा रहे हैं, ताकि उनकी बीमारी का पता चल सके.

-प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details