हाथरस:इस समय वायरस जनित बुखार ने अपनी जड़ें जमा ली हैं. जिसके चलते गांव कछपुरा में दो लोगों की बुखार से मौत हो गई. इतना ही नहीं घर-घर लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. लिहाजा जिलाधिकारी भी गांव पहुंचे और लोगों का हाल जाना. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक लोगों में वायरल बुखार का खतरा बना हुआ है.
गांव कछपुरा में बुखार का प्रकोप
- गांव कछपुरा में पिछले कुछ दिनों से बुखार का प्रकोप है.
- कुछ दिन पहले हाथरस के रहने वाली एक दंपत्ति की आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई.
- दंपत्ति की मौत से गांव के लोग भी सहमे हुए हैं.
- सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को गांव में लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली.
- स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया.
- मंगलवार को भी स्वास्थ विभाग की टीम वहां मौजूद रही.
- जिला अधिकारी प्रवीण कुमार भी गांव पहुंचे और लोगों का हाल जाना.