उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में अब जल्द बनेगा जिला कारागार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में जिला कारागार का निर्माण किया जाएगा. नव निर्मित कारागार में कैदियों की क्षमता एक हजार रखी गई है. वहीं इसके निर्माण के लिए 8.75 करोड़ रुपये की पहली किश्त जिला प्रशासन को भेज दी गई है.

हाथरस में जिला कारागार का निर्माण कार्य शुरू.

By

Published : Sep 9, 2019, 9:33 PM IST

हाथरसः जिला सृजन के करीब दो दशक बाद हाथरस में जेल बनने का सपना साकार हुआ है. कारागार निदेशालय से 59 करोड़ रुपये हाथरस में जिला कारागार बनाने के लिए भेजे जाएंगे. फिलहाल कारागार निदेशालय से 8.75 करोड़ रुपये की पहली किश्त भेज दी गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि 25 हेक्टेयर जमीन कारागार के लिए चिंहित की जा चुकी है.

हाथरस में जिला कारागार का निर्माण कार्य शुरू.

किसानों ने दी जमीन अधिग्रहण की मंजूरी

1997 में जिला बनने के बाद अभी तक जिले में कारागार नहीं था. यहां से कैदियों को अलीगढ़ जेल में शिफ्ट किया जाता रहा है. जिला कारागार बनाने के लिए कारागार निदेशालय से लगभग 60 एकड़ जमीन का प्रस्ताव मंजूर हुआ है. वहीं जिला प्रशासन ने इसके लिए हाथरस के इगलास रोड स्थित गांव बिछिया के पास 60 एकड़ जमीन चिन्हित करना शुरू कर दिया है. इस जमीन के अधिग्रहण के लिए किसानों ने भी जिला प्रशासन को सहमति प्रदान कर दी है. अब जल्द हाथरस में जिला कारागार का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details