हाथरसःविश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जागरूकता कैंप का उद्घाटन फीता काटकर जिला अधिकारी ने किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने मानसिक दिव्यागों के परिजनों से भी विस्तृत बातचीत भी की.
डीएम ने बांटे दिव्यांग सर्टिफिकेट
कार्यक्रम के दौरान जिला जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कैंप में लगी स्टालों का अवलोकन भी किया. जिलाधिकारी ने मानसिक रूप से दिव्यांग लाभार्थियों को दिव्यांग सर्टिफिकेट देने के साथ ही उनके परिजन से विस्तृत बातचीत भी की. डीएम प्रवीण कुमार ने बताया कि आज मानसिक स्वास्थ्य दिवस है और इसको पूरे सप्ताह मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि व्यक्ति के शारीरिक रूप से बीमार होने पर उसका इलाज तो करा लेता है, लेकिन मानसिक रूप से जो बीमार होता है. उनका इलाज नहीं कराता है. उसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन कराया गया है.