उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर - हाथरस प्रशासन

चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर हाथरस में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बैठक कर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस वायरस के बारे में जानकारी दी जाएगी.

etv bharat
कोरोना वायरस को लेकर बैठक

By

Published : Feb 6, 2020, 8:16 AM IST

हाथरस: शासन के निर्देश पर जनपद में जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर गंभीर हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों में बैठक कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस बैठक में कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके के बारे में लोगों को समझाया जाएगा.

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर.

मुख्य विकास अधिकारी ने जारी किए निर्देश
ग्राम पंचायतों में बैठक के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अपने सभी अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस के संबंध में बचाव के बारे में बैठक बुलाकर जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि अगर कहीं जनपद में कोई भी व्यक्ति या उसका परिजन नेपाल, चीन से अपने गांव में वापस आया है. विशेष रूप से यदि वह नेपाल के सीमावर्ती जनपदों में तो उसकी पहचान कराकर उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने का आह्वान भी अधिकारियों द्वारा जनता से किया गया है.

इसे भी पढ़ें -प्रयागराज: कोरोना वायरस को लेकर प्रयागराज में जारी अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क

गांवों में बैठक कर किया जाएगा जागरूक
जिले के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अवधेश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय विश्व स्तर पर कोरोना वायरस को लेकर एक आशंका का माहौल बना हुआ है. इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई. भारत में भी इस वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. उसी क्रम में जनपद हाथरस में भी हम सबको अलर्ट रहने को कहा गया है. कहीं कोई इस तरीके का आशंकित रोगी मिलता है तो उसे आइसोलेट करना है. इसी क्रम में बैठक के निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details