हाथरस: शासन के निर्देश पर जनपद में जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर गंभीर हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों में बैठक कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस बैठक में कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके के बारे में लोगों को समझाया जाएगा.
मुख्य विकास अधिकारी ने जारी किए निर्देश
ग्राम पंचायतों में बैठक के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अपने सभी अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस के संबंध में बचाव के बारे में बैठक बुलाकर जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि अगर कहीं जनपद में कोई भी व्यक्ति या उसका परिजन नेपाल, चीन से अपने गांव में वापस आया है. विशेष रूप से यदि वह नेपाल के सीमावर्ती जनपदों में तो उसकी पहचान कराकर उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने का आह्वान भी अधिकारियों द्वारा जनता से किया गया है.