उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलेबी खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद, हिरासत में 18 लोग - dispute between two parties

हाथरस जिले में मेला देखने गए कुछ युवकों के बीच जलेबी खरीदने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गया. इसी बात को लेकर पड़ोस के गांव दरकई के कुछ लोग ककोड़ी आ धमके और पथराव के साथ फायरिंग शुरू कर दी.

जलेबी खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद
जलेबी खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद

By

Published : Mar 31, 2021, 10:46 PM IST

हाथरस :जिले में चंदपा कोतवाली इलाके के गांव ककोड़ी में मंगलवार की रात मेले में कुछ युवकों के बीच में विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गया. इसी बात को लेकर पड़ोस के गांव दरकई के कुछ लोग बुधवार की सुबह ककोड़ी आ धमके और उन लोगों ने पथराव के साथ फायरिंग शुरू कर दी. घटना की जानकारी होते ही चंदपा की एसएचओ नीतावीर सिंह पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंची. इस दौरान उन्होंने वहां से 18 लोगों को हिरासत में ले लिया. गनीमत रही कि किसी भी पक्ष को कोई भी चोट नहीं आई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जलेबी खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद

बता दें कि मंगलवार को गांव ककोड़ी में मेला लगा था. इस मेले में पड़ोस के गांव दरकई के युवक भी पहुंचे थे. यहां पर जलेबी खरीदने को लेकर दरकई और ककोड़ी के युवकों में विवाद हो गया. बाद में इनके बीच मारपीट हो गई. वहीं दरकई के लोग ककोड़ी पहुंचे दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर विवाद को शांत करा दिया गया.

लाठी-डंडों और तमंचों के साथ किया हमला

आरोप है कि बुधवार की सुबह दरकई गांव से आए युवकों ने लाठी-डंडों और तमंचों के साथ गांव ककोड़ी आ पहुंचे और हमला बोल दिया. जिसके चलते गांव में भगदड़ मच गई. फायरिंग की सूचना चंदपा पुलिस को हुई तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक नीतावीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई. जहां से उन्होंने 18 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया.

4 लड़कों को जान से मारने की धमकी मिली

झगड़े में शामिल एक युवक की चाची मिथिलेश ने बताया कि मेले में लड़कों में आपस में लड़ाई हुई थी. बुधवार की सुबह अभी लोग सो कर भी नहीं उठे थे, तभी लाठी, डंडे और तमंचा से लैस लोगों ने फायरिंग कर दी. वहीं मिथिलेश का यह भी कहना है कि कई कारतूस पुलिस वाले यहां से लेकर गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हमलावर 4 लड़कों को जान से मारने की धमकी भी देकर गए हैं.

इसे भी पढ़ें-शराब के नशे में चले लाठी डंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details