हाथरस:कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाला का नगला में मंगलवार को बिना परमिशन ताजिए निकाले जाने को लेकर मोहल्ले वालों का पुलिस से विवाद हो गया. विवाद के बाद पुलिस दो लोगों को अपने साथ कोतवाली ले गई. इस बात से और नाराज कुछ लोगों ने पथराव भी कर दिया. हालांकि बाद में किसी तरह से मामले को सुलझा लिया गया.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के लाला नगला का है
- मंगलवार को लोग ताजिए निकालने की तैयारी में जुटे थे.
- पुलिसकर्मी ने लोगों से यह कह दिया कि ताजिये निकालने की परमिशन नहीं है.
- इसी बात को लेकर लोग नाराज हो गए और पुलिस से विवाद हो गया.
- मौके पर कोतवाल प्रवेश सिंह राणा पहुंचे.
- स्थिति पर काबू पाने के बाद दो लोगों को अपने साथ कोतवाली ले गए.
- दो लोगों के ले जाने पर लोग और भड़क गए. और पथराव कर दिया.