उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुपारी देकर दामाद ने ही कराई थी ससुर की हत्या, इस बुरी हरकत से आ गया था तंग - अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह

हाथरस में 20 दिन पहले हुए वृद्ध की हत्या का खुलासा करते हुए 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वृद्ध की हत्या उसी के दामाद ने कराई थी. पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

हाथरस में वृद्ध की हत्या का खुलासा
हाथरस में वृद्ध की हत्या का खुलासा

By

Published : May 21, 2023, 8:23 AM IST

हत्या का खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह

हाथरसःजिले केसहपऊ थाना क्षेत्र में कुकरगवां गांव में हुए वृद्ध देवी सिंह की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. दामाद ने ही पत्नी के बाबा की सुपारी देकर हत्या कराई थी. ददिया ससुर के साथ ही वह अपनी पत्नी की भी हत्या कराना चाहता था, लेकिन, हत्यारों ने उसकी पत्नी की सुपारी लेने से मना कर दिया था. मामले में एसओजी और थाना सहपऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस को वारदात में इस्तेमाल एक तमंचा और कारतूस मिले हैं.

दरअसल 2 मई की रात में क्षेत्र के कुकरगवां गांव में वृद्ध देवी सिंह की हत्या कर दी गई थी. 3 मई को देवी सिंह के बेटे अनीश कुमार ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी. अनीश ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता 2 मई की सुबह साइकिल से बाजार गये थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे. रात करीब 11 बजे के आस-पास उसे जानकारी हुई कि पास के ही एक खेत में कुछ अज्ञात लोगों ने उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. इससे बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि देवी सिंह की हत्या के मामले में दो अभियुक्त मयंक और गुड्डू चौधरी को फतेह उल्लाह के पास से गिरफ्तार किया गया. मयंक ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति के माध्यम से गुड्डू राठौर से संपर्क किया था और अपनी पत्नी और पत्नी के बाबा की हत्या की सुपारी की बात की थी. गुड्डू राठौर ने उसकी पत्नी की हत्या से मना कर दिया. लेकिन, उसके ददिया ससुर की हत्या की सुपारी ले ली थी.

आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र के चौकड़ा गांव के मयंक प्रताप सिंह की शादी हाथरस देवी सिंह की नातनी से हुई थी. पुलिस पूछताछ में मंयक ने बताया कि शादी के बाद उसकी और उसकी पत्नी की आपस में बनती नहीं थी. इसे लेकर देवी सिंह सामाजिक रूप से उसकी काफी बेइज्जती करता था. अभियुक्त मंयक का ये भी कहना है कि देवी सिंह उसको धमकी भी देता रहता था, कहता था कि अगर उसकी पोती को कोई कुछ हुआ तो वह पूरे परिवार को जेल भिजवा देगा.

मयंक ने पुलिस को बताया कि देवी सिंह की यह बातें उसे नागवार लगती थी. इससे तंग आकर उसने अपनी पत्नी और रिश्ते के ससुर की हत्या के लिए 8 महीने पहले आगरा की खंदौली थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी राठौड के गुड्डू ठाकुर से संपर्क साधा. गुड्डू ने उससे 45 हजार रुपए एडवांस लिए थे. योजना के अनुसार 2 मई की रात को उसने अपने साथी अजय चौधरी उर्फ अभिषेक के साथ मिलकर कुकरगांव के बाहर मंदिर के पास देवी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ेंःदो पत्नियों के पति ने की आत्महत्या, अब दोनों शव अपने साथ ले जाने पर अड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details