हाथरसःजिले केसहपऊ थाना क्षेत्र में कुकरगवां गांव में हुए वृद्ध देवी सिंह की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. दामाद ने ही पत्नी के बाबा की सुपारी देकर हत्या कराई थी. ददिया ससुर के साथ ही वह अपनी पत्नी की भी हत्या कराना चाहता था, लेकिन, हत्यारों ने उसकी पत्नी की सुपारी लेने से मना कर दिया था. मामले में एसओजी और थाना सहपऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस को वारदात में इस्तेमाल एक तमंचा और कारतूस मिले हैं.
दरअसल 2 मई की रात में क्षेत्र के कुकरगवां गांव में वृद्ध देवी सिंह की हत्या कर दी गई थी. 3 मई को देवी सिंह के बेटे अनीश कुमार ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी. अनीश ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता 2 मई की सुबह साइकिल से बाजार गये थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे. रात करीब 11 बजे के आस-पास उसे जानकारी हुई कि पास के ही एक खेत में कुछ अज्ञात लोगों ने उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. इससे बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि देवी सिंह की हत्या के मामले में दो अभियुक्त मयंक और गुड्डू चौधरी को फतेह उल्लाह के पास से गिरफ्तार किया गया. मयंक ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति के माध्यम से गुड्डू राठौर से संपर्क किया था और अपनी पत्नी और पत्नी के बाबा की हत्या की सुपारी की बात की थी. गुड्डू राठौर ने उसकी पत्नी की हत्या से मना कर दिया. लेकिन, उसके ददिया ससुर की हत्या की सुपारी ले ली थी.