हाथरसःजिले की हाथरस गेट पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग हेल्पलाइन कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों की समस्याओं के समाधन के बहाने धोखाधड़ी करता था. पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 15 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, तीन एटीएम कार्ड और नकदी बरामद की गई है.
मदद के नाम पर करते थे ठगी
हाथरस गेट कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. कंज्यूमर हेल्पलाइन की फर्जी वेबसाइट बनाकर यह गैंग लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के नाम पर ठगी करता था. पुलिस ने गैंग के तीन आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों की पहचान राहुल अग्रवाल, प्रशांत गर्ग और कुलदीप सक्सेना के रूप में हुई है.
यह है पूरा मामला
हाथरस के मोहल्ला श्रीनगर नई बस्ती में रहने वाले विपुल कुमार गौतम ने थाना हाथरस गेट में लिखित तहरीर के साथ 13 दिसंबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि फेसबुक पर गाड़ी खरीदने के नाम पर उनसे ठगी हुई थी. इसके बाद शिकायत करने के लिए ग्राहक सेवा ऑनलाइन वेबसाइट पर सर्च करने की बात कही, तो गैंग ने धोखाधड़ी कर तकरीबन 16 हजार 200 रुपये एसबीआई बैंक अकाउंट में डलवा दिए. बाद में रकम वापस करने के एवज में भी पैसे की मांग करने लगे. इस संबंध में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
पढ़ें:पुलिस मुठभेड़ में दो पशु चोर गिरफ्तार, हाथरस से आते थे वारदात करने
फर्जी वेबसाइट से करते थे ठगी
सीओ रुचि गुप्ता ने बताया कि तीन आरोपी को हतीसा के पास से पुलिस ने पकड़ा है. यह लोग दो वेबसाइट 'ग्राहक सेवा ऑनलाइन' और 'द कंजूमर हेल्पलाइन' बनाकर कंजूमर की समस्याओं का समाधान करने के नाम पर उनसे पैसे लेते थे. ये लोग रुपये अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराते थे.