हाथरस: जिले में पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए शासन ने कमर कस ली है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं दिन-रात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर पीड़िता के घर पहुंचे. इस दौरान डीआईजी ने पीड़िता के परिजनों से बातचीत भी की.
हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिले DIG शलभ माथुर - हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिले डीआईजी
डीआईजी शलभ माथुर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शनिवार को हाथरस पीड़िता के घर पहुंचे. इस दौरान डीआईजी ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की.
डीआईजी.
जानकारी देते डीआईजी.
पीड़िता के गांव में पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक लखनऊ शलभ माथुर ने बताया कि नियमित व आकस्मिक रूप से निरिक्षण किए जा रहे हैं. सुरक्षा के जो इंतजाम किए गए हैं, उनको देखने के लिए लगातार अधिकारी आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दौरान जो भी कमियां हैं, उनको भी दूर किया जा रहा हैं. 12 अक्टूबर को इस परिवार के कोर्ट जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक स्थानीय प्रशासन पुलिस पूरे कंफर्ट के साथ इन्हें लेकर जाएगा, इसके लिए सारी योजना तैयार हैं.