हाथरस:यहां हर कोने में देवी मां मंदिरों में विराजमान हैं. कुछ भक्त दंडौतीलगाकर मां के दरबार तक पहुंचते हैं. दंडौती लगाने वाले भक्तों की परेशानी देखकर इस बार नगर पालिका ने मार्ग पर कारपेट बिछवाई हैं, ताकि भक्तों को मां के दरबार तक पहुंचने में होने वाली परेशानियां कुछ कम हों और वह मां की आराधना मन से कर सकें.
- हाथरस नगर के चारों कोनों पर देवी विराजमान हैं.
- अष्टमी के दिन कुछ भक्त मां के दरबार में दंडौती लगाकर पहुंचते और उनसे मन्नत भी मांगते हैं.
- दंडौती लिए भक्त खासकर शहर के बीचों बीच स्थित बोहरे वाली देवी के मंदिर को चुनते हैं.
- ईटीवी ने एक ऐसे शख्स से बात की जो लंबी दंडौती लगाकर मां के दरबार तक पहुंचा था.
- यह शख्स एक हादसे के उसके हाथ पैरों ने काम करना छोड़ दिया था.
- अष्टमी के दिन मां के दरबार में पहुंचकर उनसे आपने हाथ पैर सही करने और रोजगार की मांग करने पहुंचा था.
- अष्टमी की रात बोहरे वाली देवी मां के दर्शन के लिए लोगों की खासी भीड़ जुटी रही.
- मां काली के स्वरूप ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया.