उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: दंडौती ​​​​​​​लगाकर मां के दरबार पहुंचे भक्त, नगर पालिका ने मार्ग पर बिछवाया कारपेट

उत्तर प्रदेश के हाथरस में अष्टमी के दिन भक्त मां के दरबार में दंडौती लगाकर पहुंचे. दंडौती लगाकर मां के दरबार में पहुंचने में भक्तों को परेशानी न हो इसलिए नगर पालिका ने मार्ग पर कारपेट बिछवाई.

नगर पालिका ने मार्ग पर बिछवाया कारपेट

By

Published : Oct 7, 2019, 9:38 AM IST

हाथरस:यहां हर कोने में देवी मां मंदिरों में विराजमान हैं. कुछ भक्त दंडौतीलगाकर मां के दरबार तक पहुंचते हैं. दंडौती लगाने वाले भक्तों की परेशानी देखकर इस बार नगर पालिका ने मार्ग पर कारपेट बिछवाई हैं, ताकि भक्तों को मां के दरबार तक पहुंचने में होने वाली परेशानियां कुछ कम हों और वह मां की आराधना मन से कर सकें.

दंडौती ​​​​​​​लगाकर मां के दरबार पहुंचे भक्त
इसे भी पढ़ें-भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं 'मां हाथरसी देवी'दंडौती लगाकर मां के दरबार पहुंचे भक्त
  • हाथरस नगर के चारों कोनों पर देवी विराजमान हैं.
  • अष्टमी के दिन कुछ भक्त मां के दरबार में दंडौती लगाकर पहुंचते और उनसे मन्नत भी मांगते हैं.
  • दंडौती लिए भक्त खासकर शहर के बीचों बीच स्थित बोहरे वाली देवी के मंदिर को चुनते हैं.
  • ईटीवी ने एक ऐसे शख्स से बात की जो लंबी दंडौती लगाकर मां के दरबार तक पहुंचा था.
  • यह शख्स एक हादसे के उसके हाथ पैरों ने काम करना छोड़ दिया था.
  • अष्टमी के दिन मां के दरबार में पहुंचकर उनसे आपने हाथ पैर सही करने और रोजगार की मांग करने पहुंचा था.
  • अष्टमी की रात बोहरे वाली देवी मां के दर्शन के लिए लोगों की खासी भीड़ जुटी रही.
  • मां काली के स्वरूप ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया.

नगरपालिका द्वारा बिछवाए गए कारपेट से दंडौतीलगाने में आसानी रही.
-अरुण, श्रद्धालु

दंडौती परिक्रमा मार्ग पर कारपेट बिछाए गए हैं. ताकि दंडौती लगाने वालों को असुविधा न हो. उन्हें गंदगी का सामना भी न करना पड़े और वह मां की आराधना मन से कर सकें.
- आशीष शर्मा, चेयरमैन नगर पालिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details